मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP reaction after Imran Khan's tweet
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (21:35 IST)

इमरान खान के ट्वीट के बाद भाजपा के‍ निशाने पर विपक्ष, लगाया यह आरोप...

Imran Khan
नई दिल्ली। भाजपा ने शनिवार को विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वे सरकार और सशस्त्र बलों पर अविश्वास कर आतंकवाद को पनाह देने वालों के हाथ मजबूत कर रही है। पार्टी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा।

दरअसल, खान ने भाजपा पर युद्धोन्माद फैलाने और एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराने का झूठा वादा करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह निंदनीय है कि विपक्ष अपने रवैए से पड़ोसी देश की दलील को मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

भाजपा नेता ने खान की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा, जब आपके पास अपनी खुद की सरकार एवं सशस्त्र बलों पर अविश्वास करने वाले सैम पित्रोदा और फारूक अब्दुल्ला तथा कांग्रेस के अन्य नेता जैसे लोग हैं, तब बेशक आप उन लोगों, दलों और देशों के हाथ मजबूत करने जा रहे हैं जो आतंकवाद को पनाह दे रहे हैं।

खान ने शनिवार को ट्वीट किया, सच की हमेशा जीत होती है और यही श्रेष्ठ नीति है। युद्ध का उन्माद फैला कर चुनाव जीतने का भाजपा का प्रयास और पाक के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के झूठे दावे उलटे पड़ गए हैं, जब अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने भी पुष्टि कर दी है कि पाकिस्तानी बेड़े से कोई एफ-16 गायब नहीं है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस डूबते टाइटेनिक जहाज की तरह, उसकी स्थिति 2014 से भी बुरी : नरेंद्र मोदी