भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का सवाल, क्या TMC की साजिश है ओडिशा ट्रेन हादसा?
Odisha Train Accident : भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक सनसनीखेज बयान देते हुए ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे के पीछे तृणमूल कांग्रेस की साजिश बताई। वे दूसरे राज्य में सीबीआई जांच को लेकर इतने चिंतित और घबराए हुए क्यों हैं? इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज घायलों से मिलने ओडिशा भी जाने वाली है।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेल अधिकारी का फोन टेप किया और टि्वटर पर डाल दिया। दोनों रेल अधिकारी की बातचीत इन लोगों को कैसे पता चली? इसके पीछे क्या साजिश है? टीएमसी की साजिश है।
उन्होंने कहा कि बातचीत कैसे लीक हुई सीबीआई जांच में यह भी आना चाहिए। नहीं आएगा तो मैं कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा। इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। देश को बदनाम नहीं करना चाहिए। ऐसा देश का कोई मुख्यमंत्री नहीं करता है।
बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद से ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। उन्होंने सरकार पर मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि सीबीआई जांच से कोई हल नहीं निकलने वाला। उन्होंने कहा, मैंने 12 साल पहले ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। लेकिन अभी तक उसका कोई नतीजा सामने नहीं आया।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कमियों को स्वीकार ही नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि सीबीआइ का काम अपराधों की जांच करना है। यह रेल दुर्घटनाओं की जांच के लिए नहीं है।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा में शुक्रवार को ट्रेन हादसे में अब तक 278 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।