सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mamata Banerjee cancels Darjeeling tour
Written By
Last Updated :कोलकाता , सोमवार, 5 जून 2023 (14:57 IST)

Odisha Train Accident: रेल हादसे के मद्देनजर ममता ने दार्जीलिंग का दौरा किया रद्द

Mamata Banerjee
Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore train accident) में घायल हुए राज्य के यात्रियों के इलाज तथा पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दार्जीलिंग (Darjeeling) का अपना 4 दिवसीय दौरा रद्द कर किया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख को दार्जीलिंग के दौरे पर जाना था, जहां वे इस साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले इस पहाड़ी क्षेत्र में सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों से मिलने वाली थीं। सूत्र ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के बालासोर जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए पश्चिम बंगाल के यात्रियों के इलाज व पुनर्वास पर नजर रखने के लिए वे कोलकाता में ही रहना चाहती हैं। वे बाद में दार्जीलिंग का दौरा करेंगी।
 
गौरतलब है कि ओडिशा में ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है। पहले यह आंकड़ा 288 बताया गया था। करीब 1,175 लोग घायल हुए हैं। बनर्जी ने हादसे के बाद रेल मंत्रालय द्वारा दिए गए मौत के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उनके राज्य के 61 लोग मारे गए है और 182 अब भी लापता हैं। सचिवालय नबन्ना में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने सवाल उठाया था कि अगर एक राज्य के ही 182 लोग लापता हैं और 61 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है तो ये आंकड़े सही कैसे हो सकते हैं?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से विवाह की कामना को लेकर MBBS छात्रा निकाल रही पदयात्रा