भाजपा सांसद की मांग, धर्म परिवर्तन करने वालों को ना मिले आरक्षण
नई दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सरकार से आग्रह किया कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए और समान नागरिक संहिता लागू किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि अनुसूचित जनजाति से धर्मांतरण करने वालों को आरक्षण नहीं मिले।
उन्होंने कहा कि कोरोना के समय अभी हमने जो देखा, इस देश में अब कंप्लीट पॉपुलेशन कंट्रोल होना चाहिए। वरना पूरी की पूरी डेमोग्राफी बदल जाएगी और देश का लोकतंत्र भी खतरे में पड़ जाएगा।
दुबे ने कहा कि अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का एक ट्रेंड चल पड़ा है इसके कारण एक तो डेमोग्राफी बदलती है दूसरा वोट बैंक की राजनीति एक्टिव होती है। उन्होंने कहा कि अगर SC की तरह ST भी धर्म परिवर्तन करते हैं तो उन्हें भी आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।