यूपी में पुलिस के सामने भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारा
scuffle with BJP MLA Yogesh Verma in Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नगरीय सहकारी बैंक के प्रतिनिधियों के चुनाव में कथित धांधली को लेकर हुई झड़प में भाजपा के स्थानीय विधायक योगेश वर्मा से हाथापाई की गई। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर वर्मा और सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह के बीच तीखी झड़प हो गई और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस बीच, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सिंह पुलिस की मौजूदगी में कथित तौर पर वर्मा को पीटते दिख रहे हैं। हालांकि पुलिसकर्मियों ने फौरन दोनों को एक-दूसरे से अलग कर दिया, लेकिन उसके बाद सिंह के समर्थकों ने भी विधायक की पिटाई कर दी।
ALSO READ: DGP प्रशांत कुमार बोले- उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्रिगर हैप्पी कहना अनुचित
अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन अब दोनों को शांत कर दिया गया है और स्थिति सामान्य है। विधायक वर्मा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि चुनाव के लिए पर्चा लेकर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापार मंडल से जुड़े लोगों का पर्चा फाड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस पर ऐतराज जताया तो सिंह ने उनका गिरेबान पकड़ लिया और मारपीट की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि नगरीय सहकारी बैंक का चुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं हो रहा है और इस संबंध में कार्रवाई की जानी चाहिए। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक वर्मा ने भी अवधेश सिंह को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edite by: Vrijendra Singh Jhala