• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP demands resignation of Arvind Kejriwal
Last Updated : बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (14:36 IST)

इस्तीफे की मांग को लेकर BJP नेताओं ने किया केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

आबकारी नीति घोटाले के आरोपी हैं केजरीवाल

इस्तीफे की मांग को लेकर BJP नेताओं ने किया केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - BJP demands resignation of Arvind Kejriwal
BJP demands resignation of Arvind Kejriwal : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं ने कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए बुधवार को नई दिल्ली में डीडीयू मार्ग पर स्थित आम आदमी पार्टी (Aap) के मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया।  केजरीवालआबकारी नीति घोटाले के आरोपी हैं।

 
हाई कोर्ट के आदेश के मद्देनजर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग : आम आदमी पार्टी की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को खारिज कर दिया। भाजपा ने उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की। केजरीवाल ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट का झटका, माफीनामा नहीं किया स्वीकार