• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bjp chief nadda holds meeting with party general secretaries over upcoming state lok sabha polls
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 30 अगस्त 2023 (09:09 IST)

Assembly Elections 2023 : BJP ने बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति, नड्डा के सामने पार्टी महासचिवों ने दिया प्रेजेंटेशन

Assembly Elections 2023 :  BJP ने बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति, नड्डा के सामने पार्टी महासचिवों ने दिया प्रेजेंटेशन - bjp chief  nadda holds meeting with party general secretaries over upcoming state lok sabha polls
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की और 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों व 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया।
 
नड्डा ने मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव के साथ भी बैठक की।
 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछले महीने यादव को मध्य प्रदेश के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी और वैष्णव को सह-प्रभारी नियुक्त किया था।
 
सूत्रों के मुताबिक, नड्डा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ अपनी बैठक के दौरान आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की।
 
सूत्रों के मुताबिक, नड्डा ने मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की और भविष्य की रणनीति पर चर्चा भी की।
 
मध्यप्रदेश में भाजपा सत्ता में है जबकि छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति सत्ता की बागडोर संभाल रही है। भाषा Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
लद्दाख पर झूठ बोलते हैं PM मोदी, नक्शा विवाद पर बोले राहुल गांधी- चीन ने हमारी जमीन ले ली