• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP attacks Rahul Gandhi for questioning enquiry on Pulwama attack
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (12:29 IST)

राहुल को महंगा पड़ा पुलवामा की जांच पर सवाल, भाजपा के निशाने पर गांधी परिवार

राहुल को महंगा पड़ा पुलवामा की जांच पर सवाल, भाजपा के निशाने पर गांधी परिवार - BJP attacks Rahul Gandhi for questioning enquiry on Pulwama attack
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पुलवामा हमले की जांच पर सवाल उठाना खासा महंगा पड़ गया। भाजपा ने बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पुलवामा नृशंस हमला था और गांधी परिवार फायदे के अलावा और कुछ सोच ही नहीं सकता।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलवामा में हुआ हमला नृशंस आतंकी हमला था और यह (राहुल का) एक नृशंस बयान है कि किसको फायदा हुआ। पात्रा ने कहा कि मिस्टर गांधी, क्या आप फायदे के आगे भी सोच सकते हैं? जाहिर तौर पर नहीं।
 
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह तथाकथित गांधी परिवार फायदे के अलावा और कुछ सोच ही नहीं सकता। वे सिर्फ भौतिक रूप से ही भ्रष्ट नहीं हैं।..उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट हैं।
 
पुलवामा हमले की बरसी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर पूछा था कि अभी तक हमले की जांच का क्या हुआ? आखिर इससे किसे फायदा हुआ?
 
गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़ें
NRC वेबसाइट का पासवर्ड लेकर गायब हुई महिला अधिकारी, FIR दर्ज