• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bijnor bus stuck in kotawali river water
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जुलाई 2023 (12:42 IST)

यूपी के बिजनौर में तेज बहाव में फंसी बस, क्रेन से बचाई यात्रियों की जान

bijnor bus stuck in water
Bijnor news : यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर स्थित कोटावाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी के तेज बहाव में नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस फंस गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से लोगों की जान बचाई।
 
हरिद्वार जा रही बस को क्रेन की सहायता से पानी में पलटने और बहने से रोका गया। भारी बरसात में इस नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, इससे वाहन दूसरे रूट से निकाला जाता है।
 
इसके लिए चालकों को दस किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। इससे बचने के लिए चालक ने बस इसी रपटे के पानी में घुसा दी और कुछ दूर जाकर बस बंद हो गई। क्रेन की मदद से यात्रियों को एक एक कर बस से निकाला जा रहा है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक की लापरवाही की वजह से ही यह हादसा हुआ। नदी के तेज बहाव में रपटे के बीच जाकर बस दलदल में फंस गई। 
ये भी पढ़ें
Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम में पानी घुसा, स्कूलों में अवकाश घोषित