• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big train accident in Balasore, news of death of more than 30 passengers
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 जून 2023 (00:26 IST)

Odisha Train Accident : 70 यात्रियों की मौत, 350 घायल, 60 एंबुलेंस और NDRF की 5 टीमें रेस्क्यू में जुटीं

Odisha train accident
Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई। इस हादसे में 70 लोगों की मौत की खबर आ रही है। जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रेस्क्यू का काम जारी है। करीब 50 एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं, घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है। NDRF की 5 टीमें घटना स्थल पर भेजी गई है

तीन ट्रेन आपस में टकराईं : हादसे की शिकार हुईं ट्रेनों में एक मालगाड़ी, हावड़ा एक्सप्रेस और कोरोमंडल एक्सप्रेस शामिल हैं। अब तक मिली जानकारी के आधार पर 70 यात्रियों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 350 लोग घायल हो चुके हैं। मौके पर रहत दल पहुंच कर बचाव अभियान में लगा हुआ है। जबकि इस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। घायल हुए लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है। राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं। घायल हुए 10 यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।

रेल मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि करीब 8 से 10 बोगी पटरी से उतरी हैं। यह किसी ट्रेन से टक्कर नहीं है, मालगाड़ी से भी कोई टक्कर नहीं है। जब ट्रेन डिरेल हुई तब बगल की पटरी से यशवंतपुर से हावड़ा ट्रेन गुजर रही थी। उधर पटरी से उतरकर ट्रेन की बोगी आ गई और फिर ये नुकसान पहुंचा है।

पीएम मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया है- 'ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल व्यक्ति जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है'
ट्रेन दुर्घटना के बाद राहत और बचाव अभियान जारी है। विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार बालासोर के कलेक्टर को सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि हादसा शाम करीब 7.20 बजे बहानागा बाजार स्टेशन के पास हुआ। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के लिए जा रही थी। अधिकारियों ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
अतिरिक्त डीएमईटी ने बताया कि हमने 15 एंबुलेंसों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है और मरीजों को सोरो की अस्पताल में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। कुछ घायलों को अधिक सुविधाओं वाले अस्पतलों में भेजना पड़ सकता है। अधिकारियों के अनुसार, भद्रक से 5 एंबुलेंस भेजी गई हैं।

ओडिशा फायर सर्विसेज के डीजी सुधांशु सारंगी को बचाव कार्यों की निगरानी का जिम्मा दिया गया है। ओडिशा के वरिष्ठ अधिकारियों हेमंत शर्मा, बलवंत सिंह, अरविंद अग्रवाल को डीजी फायर सर्विसेज के साथ बहानागा में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर व्यवस्था की निगरानी के लिए भेजा गया है। एनडीआरएफ की तीन यूनिट, ओडीआरएएफ की चार यूनिट और 60 एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं।

ओडिशा के CM नवीन पटनायक की स्थिति की समीक्षा, कल करेंगे दौरा : ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा, ''मैंने अभी-अभी इस दुखद रेल दुर्घटना की स्थिति की समीक्षा की है। मैं कल सुबह घटनास्थल का दौरा करूंगा''
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 
Help line numbers – 033 26382217, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322, 9903370746,044- 25330952, 044-25330953, 044-25354771 बालासोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06782 262286 है।

Edited nby navin rangiyal