• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big success for CBI in NSE scam, former GOO Anand Subramaniam arrested
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (19:50 IST)

NSE Scam में CBI को बड़ी सफलता, पूर्व जीओओ आनंद सुब्रमण्यम गिरफ्तार

NSE Scam में CBI को बड़ी सफलता, पूर्व जीओओ आनंद सुब्रमण्यम गिरफ्तार - Big success for CBI in NSE scam, former GOO Anand Subramaniam arrested
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज घोटाला (National stock exchange scam) मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पूर्व समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को आज गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि एनएसई (NSE) पर हुए को-लोकेशन घोटाले के आरोपी आनंद सुब्रमण्‍यम एनएसई की पूर्व MD-CEO चित्रा रामकृष्‍ण के सलाहकार रह चुके हैं।

खबरों के अनुसार, सीबीआई ने एनएसई में अनियमितताओं को लेकर पूर्व समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार करने से पहले उनसे चेन्नई में कई दिनों तक पूछताछ की थी। इस मामले की जांच बीते तीन वर्षों से चल रही है।

सेबी (SEBI) ने एनएसई की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चित्रा रामकृष्ण और अन्य लोगों पर आनंद सुब्रमण्यम को मुख्य रणनीतिक सलाहकार के रूप में नियुक्त करने के अलावा समूह संचालन अधिकारी और प्रबंधक निदेशक के सलाहकार के पद पर पुन: नियुक्त करने में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें
Bihar budget 2022 : बिहार का बजट सत्र हुआ शुरू, सांप्रदायिकता को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा