शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. big relief to ajit pawar in banami property case
Last Modified: शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (07:46 IST)

अजित पवार को बड़ी राहत, बेनामी संपत्ति मामले में मिली क्लीन चिट

अजित पवार को बड़ी राहत, बेनामी संपत्ति मामले में मिली क्लीन चिट - big relief to ajit pawar in banami property case
Ajit pawar news : महाराष्‍ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को शुक्रवार को उस समय बड़ी राहत मिली जब बेनामी संपत्ति लेनदेन अपीलीय न्यायाधिकरण ने बेनामी संपत्ति मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी। फैसले के बाद 1000 करोड़ की इन संपत्तियों को रिलीज कर दिया गया है। इस फैसले से राकांपा नेता अजित पवार ने हाल ही में महायुति सरकार में उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली है।
 
अक्टूबर 2021 में अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति रोकथाम अधिनियम (PBPP) के तहत अजीत पवार की 1,000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की संपत्तियां जब्त की थी। इस कार्रवाई में महाराष्ट्र और मुंबई में अजित पवार से जुड़े लोगों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी शामिल थी।
 
आयकर विभाग ने कई कंपनियों पर छापे मारकर कुछ ऐसे दस्तावेज बरामद किए, जो कथित तौर पर बेनामी स्वामित्व वाली कुछ संपत्तियों को अजित पवार और उनके परिवार से जोड़ते थे। हालांकि न्यायाधिकरण ने इन दावों को यह कहते करते हुए खारिज कर दिया कि आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं।
 
न्यायाधिकरण ने अजित पवार, बेटे पार्थ पवार और पत्नी सुनेत्रा पवार की इनकम टैक्स द्वारा सीज की गई संपत्तियों को रिलीज करने आदेश जारी किया। बताया जा रहा है कि जब्त की गई संपत्तियों में एक भी अजित पवार के नाम पर सीधे पंजीकृत नहीं थी। 
edited by : nrapendra gupta