बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Now BPSC candidates create ruckus over normalization, Khan Sir in custody
Last Modified: पटना , शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (22:22 IST)

नॉर्मलाइजेशन को लेकर अब BPSC अभ्यर्थियों का हंगामा, खान सर हिरासत में

नॉर्मलाइजेशन को लेकर अब BPSC अभ्यर्थियों का हंगामा, खान सर हिरासत में - Now BPSC candidates create ruckus over normalization, Khan Sir in custody
BPSC preliminary exam: उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार राज्य सेवा परीक्षा (BPSC) के अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस बीच BPSC ने कहा है कि नॉर्मलाइजेशन का कोई प्रस्ताव ही नहीं है। आयोग के मुताबिक परीक्षा तय समय पर और एक ही पाली में होगी। 
 
छात्रों को पहले हिरासत में लिया फिर छोड़ा : जानकारी के मुताबिक बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों और खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में आयोग ने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी छात्रों को छोड़ दिया गया है। आयोग ने कहा है कि नॉर्मलाइजेशन का कोई प्रस्ताव नहीं है। 
 
आयोग के मुताबिक नॉर्मलाइजेशन को लेकर भ्रामक खबर फैलाई गई है। BPSC प्रारंभिक परीक्षा तय तारीख 13 दिसंबर को एक ही पारी में होगी। बताया जा रहा है कि खान सर भी धरना स्थल पर छात्रों का समर्थन करने पहुंचे थे। उस समय पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया था, लेकिन बाद में सभी को छोड़ दिया। 
क्या कहा आयोग ने : बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए आयोग ने परीक्षा को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। आयोग का कहना है कि 13 दिसंबर (शुक्रवार) को आयोजित की जाने वाली परीक्षा तय समय पर ही होगी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म नॉर्मलाइजेशन (Normalization) प्रक्रिया से संबंधित खबरें पूरी तरह भ्रामक है। आयोग का नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
CM मोहन यादव ने उद्योगपतियों से किया वर्चुअल संवाद, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दिया न्‍योता