शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big decision of Kejriwal government regarding pollution in Delhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 नवंबर 2021 (18:22 IST)

‍दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल बंद रहेंगे, सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम

‍दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल बंद रहेंगे, सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम - Big decision of Kejriwal government regarding pollution in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने शनिवार को कड़ा कदम उठाया है। दिल्ली में 1 हफ्ते के लिए स्कूल बंद होंगे। 
 
बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि सोमवार से दिल्ली में 1 हफ्ते के लिए स्कूल बंद रहेंगे, जबकि सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। 
 
केजरीवाल ने इसके साथ ही कहा कि संपूर्ण लॉकडाउन के तौर तरीकों पर भी विचार किया जा रहा है। दिल्ली में प्राइवेट गाड़ियों को बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है। साथ ही कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों पर लगाम लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 
 
सुप्रीम कोर्ट की केन्द्र को फटकार : उल्लेखनीय है कि शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर कहा कि दिल्ली में हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत प्रदूषण का जिम्मेदार कौन हैं? 500 पार पहुंचा AQI कैसे कम होगा? कोर्ट ने केंद्र सरकार को जल्द से जल्द वायु प्रदूषण से निपटने की तरकीब निकालने को कहा। कोर्ट ने कहा कि सरकार लॉकडाउन जैसे कदम उठाने पर विचार कर सकती है। चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में तो लगता है कि घर में भी मास्क पहनकर ही बैठना होगा।
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर किसी पर किसानों को दोष देने का जुनून सवार है। उन्होंने सवाल किया कि प्रदूषण के लिए सिर्फ किसानों को जिम्मेदार क्यों ठहराया जा रहा है? क्या आपने देखा है कि पिछले 7 दिनों से दिल्ली में किस तरह पटाखे जलाए जा रहे हैं?
ये भी पढ़ें
DoT ने गुजरात में लिया वोडाफोन आइडिया और जियो के 5G परीक्षणों का जायजा