महाराष्ट्र में भाषा विवाद में हिंदू मुस्लिम की एंट्री, नितेश राणे का भड़काऊ बयान
नीतेश राणे ने कहा कि अगर हिम्मत है तो नल बाजार, मोहम्मद अली रोड या मालवाणी जैसे इलाकों में जाकर कहें कि मराठी बोलो। क्या वहां भी ऐसी हिम्मत दिखाते हो? गरीब हिंदुओं पर हाथ उठाने वालों को नलबजार और मोहम्मद अली रोड पर जाकर जिहादियों को पीटने की भी हिम्मत दिखानी चाहिए! क्योंकि उनके मुंह से कभी मराठी सुनने में नहीं आती।
राणे ने कहा कि हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। गरीब हिंदू अगर हिंदी बोलते हैं तो उन्हें मारा जाता है। जो भी हिंदुओं पर दादागिरी करेगा, उस पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। सरकार अब अपनी तीसरी आंख खोलेगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई में मराठी न बोलने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की थी। घटना का एक वीडियो मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भोजन खरीदते हुए एक कार्यकर्ता ने फूड स्टॉल के मालिक से मराठी में बोलने को कहा कि जिस पर उसने आपत्ति जताई। इससे नाराज होकर आरोपी कार्यकर्ता स्टॉल मालिक पर चिल्लाने लगा। उसके साथ कुछ और लोग भी थे और उन्होंने स्टॉल मालिक को थप्पड़ मारा।
स्टॉल मालिक की शिकायत पर काशिमीरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
edited by : Nrapendra Gupta