• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bhasha vivad nitesh rane controversial Statement
Last Updated : शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (10:58 IST)

महाराष्‍ट्र में भाषा विवाद में हिंदू मुस्लिम की एंट्री, नितेश राणे का भड़काऊ बयान

bhasha vivad
Nitesh Rane controversial Statement : भाषा विवाद पर घमासान के बीच महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री नीतेश राणे ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि गोल टोपी, दाढ़ी वाले लोग मराठी बोलते हैं क्या? उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर किसी ने हाथ उठाया तो कार्रवाई होगी। ALSO READ: ठाणे में मराठी न बोलने पर फूड स्टॉल के मालिक से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
 
नीतेश राणे ने कहा कि अगर हिम्मत है तो नल बाजार, मोहम्मद अली रोड या मालवाणी जैसे इलाकों में जाकर कहें कि मराठी बोलो। क्या वहां भी ऐसी हिम्मत दिखाते हो? गरीब हिंदुओं पर हाथ उठाने वालों को नलबजार और मोहम्मद अली रोड पर जाकर जिहादियों को पीटने की भी हिम्मत दिखानी चाहिए! क्योंकि उनके मुंह से कभी मराठी सुनने में नहीं आती।
 
उन्होंने कहा कि जावेद अख्तर, आमिर खान मराठी बोलते हैं क्या? जावेद अख्तर की शायरी मराठी में है क्या? वहां कोई कुछ नहीं कहता है। ALSO READ: महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, हिन्दी अनिवार्यता को लेकर CM का बड़ा ऐलान
 
राणे ने कहा कि हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। गरीब हिंदू अगर हिंदी बोलते हैं तो उन्हें मारा जाता है। जो भी हिंदुओं पर दादागिरी करेगा, उस पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। सरकार अब अपनी तीसरी आंख खोलेगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई में मराठी न बोलने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की थी। घटना का एक वीडियो मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भोजन खरीदते हुए एक कार्यकर्ता ने फूड स्टॉल के मालिक से मराठी में बोलने को कहा कि जिस पर उसने आपत्ति जताई। इससे नाराज होकर आरोपी कार्यकर्ता स्टॉल मालिक पर चिल्लाने लगा। उसके साथ कुछ और लोग भी थे और उन्होंने स्टॉल मालिक को थप्पड़ मारा। 
 
स्टॉल मालिक की शिकायत पर काशिमीरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रहा उतार चढ़ाव, Sensex और Nifty में सपाट कारोबार