मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bhajanlal takes oath as rajasthan CM, diya kumari and prem chand bairwa become deputy CM
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (13:15 IST)

राजस्थान CM भजन लाल ने ली शपथ, दिया कुमारी और बैरवा उपमुख्यमंत्री

bhajanlal
Rajasthan CM oath ceremony: भजनलाल शर्मा आज राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र शर्मा के साथ ही दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी शपथ दिलाई। ये दोनों राजस्थान के उपमुख्‍यमंत्री बने हैं। आज मुख्‍यमंत्री भजनलाल का जन्मदिन भी है।
 
जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।

मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय, गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र यादव, महाराष्‍ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी, उत्तरप्रदेेश के उपमुख्‍यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गज भी समारोह में शामिल हुए। समारोह में मंच पर राजस्थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे और शोक गेहलोत भी दिखाई दिए।
 
राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया। इनमें भाजपा के झंडे और केंद्र सरकार की तमाम
जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए।
 
भजनलाल ने आज अपने दिन की शुरुआत प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ शर्मा बाद में गोशाला पहुंचे। उन्‍होंने घर पहुंचकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
 
शपथ समारोह से पहले शर्मा ने सुबह यहां गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए और टोंक रोड पर पिंजरापोल गोशाला में गायों को चारा खिलाया।
 
उल्लेखनीय है कि राज्य में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था जहां अब 5 जनवरी को मतदान होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta