मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bhai Vaidya, Death, Former home minister
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (23:32 IST)

कैंसर से पीड़ित वयोवृद्ध समाजवादी भाई वैद्य नहीं रहे

कैंसर से पीड़ित वयोवृद्ध समाजवादी भाई वैद्य नहीं रहे - Bhai Vaidya, Death, Former home minister
नई दिल्ली/ पुणे। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री एवं प्रसिद्ध समाजवादी नेता व स्वतंत्रता सेनानी भाई वैद्य का आज रात करीब आठ बजे पुणे के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे। वैद्य के परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं।


सोशलिस्ट पार्टी के दो बार अध्यक्ष रहे वैद्य आपातकाल में जेल भी गए थे और जनता पार्टी के महासचिव भी रहे थे। वह प्रसिद्ध समाजवादी मधु लिमये एवं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के अत्यन्त निकट रहे थे। वैद्य को पिछले दिनों कैंसर होने के कारण मार्च के अंतिम सप्ताह में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पुणे के महापौर भी रहे थे और उन्होंने 1942 के आंदोलन तथा गोवा मुक्ति संग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया था।

सोशलिस्ट पार्टी के नेता डा. प्रेम सिंह एवं मंजू मोहन ने भाई वैद्य के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उन्हें एक सच्चा समाजवादी तथा समाज वंचित समुदाय के लिए काम करने वाला एक मौन साधक बताया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नेल्सन मंडेला की पूर्व पत्नी विनी मंडेला का निधन