मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bhagat Singh
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (14:48 IST)

लोकसभा में भगतसिंह पर भाजपा और कांग्रेस में तकरार

Bhagat Singh
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई जा रही मृदुला मुखर्जी और विपिन चंद्रा की एक पुस्तक में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को कथित रूप से 'क्रांतिकारी आतंकवादी' और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को करिश्माई नेता बताए जाने को लेकर लोकसभा में बुधवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच काफी नोकझोंक हुई।
 
सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा सदस्य अनुराग ठाकुर ने यह मामला उठाते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने अपने शासनकाल के दौरान देश की शिक्षा को खत्म करने और इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने का प्रयास किया है जिसके लिए देश उसे कभी माफ नहीं करेगा।
 
कांग्रेस सदस्यों के कड़े प्रतिवाद के बीच ठाकुर ने कहा कि इस पुस्तक के लेखकों में से एक मृदुला मुखर्जी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है।
 
उन्होंने कहा कि मृदुला और विपिन चंद्रा की पुस्तक 'इंडियाज स्ट्रगल फार इंडीपेंडेंस' में भगत सिंह को 'क्रांतिकारी आतंकवादी' बताया जाना बेहद आपत्तिजनक है और उससे भी आपत्तिजनक यह बात है कि कथित दो विचारधाराओं के नाम पर ऐसी पुस्तक दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई जा रही है।
 
भाजपा सदस्य ने कहा कि इसी पुस्तक में राहुल गांधी को 'करिश्माई नेता' बताया गया है, जो अपने आप में एक मजाक है, क्योंकि उनके नेतृत्व में इस बार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ा और इतिहास में अब तक की सबसे कम 44 सीटें ही उनकी पार्टी को मिलीं।
 
ठाकुर की इन टिप्पणियों पर कांग्रेस सदस्यों ने कड़ा प्रतिवाद किया और हंगामे के बीच ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की बैठक भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लादेन को मारने में पाकिस्तान ने की थी अमेरिका की मदद