• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ban on international flight till 31 August
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (23:22 IST)

DGCA का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल फ्लाइट में 31 अगस्त तक नहीं कर सकेंगे सफर

DGCA का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल फ्लाइट में 31 अगस्त तक नहीं कर सकेंगे सफर - Ban on international flight till 31 August
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार रात एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध (Ban on International Flights) 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। महानिदेशालय ने आज एक सर्कुलर जारी कर पूर्व में इस संबंध में जारी आदेश की अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। जो लोग विदेश यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें अब 31 अगस्त के बाद DGCA के नए फैसले का इंतजार करना होगा।
 
DGCA ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सरकार ने शेड्यूल्ड कॉमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सस्पेन्शन अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है। यह 31 अगस्त रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए होगी।
 
नागर विमानन महानिदेशालय ने स्पष्ट किया है कि कार्गो विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त विमानों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। साथ ही समुचित अधिकारी चुनिंदा मार्गों पर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights)की अनुमति भी दे सकते हैं।
 
महानिदेशालय के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस प्रतिबंध को इसलिए बढ़ाया गया, क्योंकि यह महसूस हुआ कि भारत को अंतराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने से पहले कुछ जरूरी तैयारियों के लिए समय चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से बंद है। घरेलू उड़ानों पर भी 25 मार्च से प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन 25 मई से सीमित संख्या में घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती की याचिका पर बुधवार को सुनवाई संभव, एक और कैविएट दाखिल