शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. डीजीसीए ने एएआई से कहा, यूएई से आने वाली बिना मंजूरी की निजी उड़ान को भारत में न उतरने दिया जाए
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (09:02 IST)

डीजीसीए ने एएआई से कहा, यूएई से आने वाली बिना मंजूरी की निजी उड़ान को भारत में न उतरने दिया जाए

DGCA | डीजीसीए ने एएआई से कहा, यूएई से आने वाली बिना मंजूरी की निजी उड़ान को भारत में न उतरने दिया जाए
नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) से कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आने वाली बिना मंजूरी की किसी निजी उड़ान को भारत में नहीं उतरने दिया जाए।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एएआई से कहा कि संज्ञान में आया है कि यूएई से भारत आने वाली कुछ निजी उड़ानों के पास इस तरह के परिचालन के लिए भारत के संबंधित राज्य की आवश्यक अनुमति नहीं होती है।
 
डीजीसीए ने एक पत्र में कहा है कि इसके मद्देनजर निर्णय किया गया है कि एअरलाइन को यूएई से रवाना होने से पहले हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) को गंतव्य स्थल वाले संबंधित राज्य की मंजूरी जमा करनी होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खराब मौसम के कारण यूएई का पहला मंगल अभियान फिर स्थगित