• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. International flights suspended until 15 July
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जून 2020 (18:22 IST)

International flights 15 जुलाई तक निलंबित, चुनिंदा मार्गों पर मिल सकती है अनुमति

International flights 15 जुलाई तक निलंबित, चुनिंदा मार्गों पर मिल सकती है अनुमति - International flights suspended until 15 July
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को कहा कि वह देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन 15 जुलाई तक बढ़ा रहा है लेकिन चुनिंदा मार्गों पर कुछ अंतरराष्ट्रीय सेवाओं की अनुमति मामला-दर-मामला आधार पर दी जा सकती है।
 
भारत में कोरोनावायरस महामारी के कारण 23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। 2 महीने के अंतराल के बाद 25 मई से घरेलू यात्री उड़ान सेवाओं को बहाल किया था।
 
डीजीसीए के परिपत्र के अनुसार, ‘सक्षम प्राधिकार ने फैसला किया है कि भारत से अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री सेवाओं की आवाजाही 15 जुलाई, 2020 को रात 11.59 बजे तक निलंबित रहेगी।’
 
डीजीसीए के परिपत्र में कहा गया है, हालांकि, सक्षम प्राधिकार मामला दर मामला आधार पर चुनिंदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों की अनुमति दे सकता है।
 
एयर इंडिया और अन्य निजी घरेलू एयरलाइन्स वंदे भारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर रही हैं। केंद्र सरकार ने विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को लाने और यहां अटके विदेशियों को उनके देश पहुंचाने के लिए 6 मई को मिशन की शुरुआत की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश में एक दिन में कोरोनावायरस के सर्वाधिक 605 मामले सामने आए