गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Balasore train accident : Mamata Banerjee questions official death toll
Written By
Last Updated :कोलकाता , रविवार, 4 जून 2023 (20:56 IST)

Odisha Train Accident: ममता बनर्जी ने ट्रेन हादसे में मौत की संख्या पर फिर उठाए सवाल, गोधरा का भी किया जिक्र

Odisha Train Accident: ममता बनर्जी ने ट्रेन हादसे में मौत की संख्या पर फिर उठाए सवाल, गोधरा का भी किया जिक्र - Balasore train accident : Mamata Banerjee questions official death toll
Odisha Train Accident update : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बालासोर ट्रेन हादसे को मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए गोधरा का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने हादसे में मृतकों की संख्या को लेकर भी सवाल उठाए। 
 
दाल में कुछ काला है : बनर्जी ने कहा कि कल मेरे साथ रेल मंत्री और धर्मेंद्र प्रधान दोनों खड़े थे, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा, मैं बहुत कुछ कह सकती थी क्योंकि मैं खुद रेल मंत्री रही हूं। सब जानती हूं। कल जब मैंने एंटी कोलिशन वाली बात का जिक्र किया तो रेल मंत्री चुप क्यों थे? दो तरह के बयान आ रहे हैं, दाल में कुछ काला है। 
 
सच सामने आए : मैं चाहती हूं जो सच है वह सामने आए। मुझे रेल मंत्री का इस्तीफा नहीं चाहिए। कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं था? रेलवे को सिर्फ बेचने के लिए छोड़ दिया है। 
मैसेज को लेकर किया जिक्र : ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे पास एक मैसेज आया जिसमें एक बड़ी लिस्ट थी कि नीतीश, लालू और मेरे समय में कितने लोग मारे गए? सारी जानकारी गलत है। मैं पूछती हूं कि गोधरा में कितने लोग मारे गए थे? क्या कभी इन लोगों ने सोचा कि मैंने अपने समय में रेलवे को कितना आधुनिक किया। 
मौत के आंकड़ों पर उठाए सवाल : ममता बनर्जी ने ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के संबंध में रेल मंत्रालय द्वारा दिए गए मौत के आंकड़ों पर रविवार को सवाल उठाया और कहा कि अकेले उनके राज्य के ही 61 लोगों की मौत हुई है और 182 अब भी लापता हैं।
उन्होंने राज्य के सचिवालय नबान्न में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूछा कि अगर एक राज्य के ही 182 लोग लापता हैं और 61 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, तो आंकड़े कैसे सही हैं? अधिकारियों के अनुसार, बालासोर में तीन ट्रेनों की भिड़ंत में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई है और 1,175 घायल हुए हैं।
 
शुक्रवार को ओडिशा में बालासोर के निकट शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपर फास्ट और एक मालगाड़ी आपस में भिड़ गई थीं। इसे देश की सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक बताया जा रहा है।
 
क्या सुरक्षित है वंदे भारत : बनर्जी ने कहा कि उनके रेल मंत्री रहते शुरू की गई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन को “प्राथमिकता से बाहर कर दिया गया।” उन्होंने पूछा कि क्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के इंजन दुरुस्त हैं।
उन्होंने पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के बाद दूसरे ही दिन हुई दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वंदे भारत नाम अच्छा है, लेकिन आपने देखा कि उस दिन क्या हुआ था, जब एक पेड़ की शाखा उस पर गिर गई थी। 
 
बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने बहुत दुखद स्थिति होने के बावजूद उन्हें इस मामले पर बोलने के लिए मजबूर किया। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Monsoon 2023 : केरल में रविवार को नहीं पहुंचा मानसून, IMD ने कहा- 3 से 4 दिन की हो सकती है देरी