बैगैज क्लियरेंस फेल, दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल
फाइल फोटो
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल- 3 पर गुरुवार को सैकड़ों यात्रियों को‘ बैगेज क्लिरेंस’ में विलंब का सामना करना पड़ा, जिसके चलते लंबी कतारें लग गईं और उड़ानों में देर हुई।
भाजपा की लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी भी उन यात्रियों में शामिल थीं जिनका बैग अटक गया था। अपुष्ट खबरें हैं कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का बैग भी अटक गया था। रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मुंबई में एक कार्यक्रम में देरी से पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि विमान के देरी से उडान भरने के चलते ऐसा हुआ।
विस्तारा एयरलाइन्स ने एक बयान जारी कर कहा कि‘ बैगेज हैंडलिंग सिस्टम’ में कुछ समस्या से विमान के परिचालन में विलंब हुआ। विमानों में बैग नहीं रखे गए और एयरलाइन ने हवाई अड्डा अधिकारियों से शिकायत की।
जीएमआर नीत डायल इंटरनेशनल एयपोर्ट लिमिटेड, हवाई अड्डा संचालक ने बैगेज क्लियरेंस में देरी के लिए बडी मात्रा में खतरनाक वस्तुओं खासतौर पर पावर बैंक और लाइटर को जिम्मेदार ठहराया। यात्रियों के सामान में ये चीजें थी। औसत दिनों की तुलना में आज यह मात्रा 30 प्रतिशत अधिक थी क्योंकि लंबी छुट्टी के कारण यात्रियों की संख्या अधिक थी।
डायल के प्रवक्ता ने स्पष्टीकरण दिया कि संदिग्ध बैंगों की तलाशी और प्रतिबंधि वस्तुओं को हटाने से बैगेज हैंडलिंग प्रक्रिया पर असर पड़ा। विमान में यात्रा करने वाने अनेक लोंगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। (भाषा)