स्कूल में 2 बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न, बदलापुर में बवाल, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन
Badalapur : महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित बदलापुर में एक स्कूल में 2 छोटी बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना से हड़कंप मच गया। 4 साल की बच्चियों के साथ स्कूल में सफाई कर्मी की गलत हरकत से गुस्साएं लोगों ने रेलवे ट्रेक जाम कर दिया। इससे रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। इधर राज्य की शिंदे सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है।
पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर स्कूल ने भी आरोपी सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है और स्कूल को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
डीआरएम मुंबई के मुताबिक, बदलापुर में प्रदर्शन की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। अंबरनाथ और कर्जत के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर लोकल सेवाएं प्रभावित हैं। अधिकारी इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पुलिस को ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
शिंदे ने यह भी कहा कि मामले की त्वरित सुनवाई की जाएगी और इसके लिए एक विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त किया जाएगा।
घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि तुरंत कार्रवाई नहीं करने पर स्कूल को नोटिस जारी किया गया है और उसके प्रधानाचार्य तथा एक कक्षा अध्यापक को निलंबित कर दिया है। आरोपी पर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। केस की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में होगी।
ठाणे के जिला संरक्षक मंत्री शंभुराज देसाई ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने ठाणे के जिलाधिकारी से मामले की जांच करने को कहा है। उन्होंने कहा कि 2 जांचें की जाएंगी, एक शिक्षा विभाग करेगा और दूसरी क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्त करेंगे, जिससे पता लगेगा कि मामला दर्ज करने में देरी क्यों हुई जैसा कि अभिभावकों ने आरोप लगाये हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta