सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Babul Supriyo Shatrughan Sinha
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (18:23 IST)

बाबुल सुप्रियो ने शत्रुघ्‍न सिन्हा को कहा- खामोश

बाबुल सुप्रियो ने शत्रुघ्‍न सिन्हा को कहा- खामोश - Babul Supriyo Shatrughan Sinha
नई‍ दिल्ली। भाजपा के अंदर अपनी अलग राय रखने के कारण चर्चा में रहने वाले सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के राजस्थान उपचुनाव में पार्टी की हार पर दिए हालिया बयान पर पार्टी नेताओं ने ही उन्हें घेर लिया। राजस्थान उपचुनाव में हार के बाद सिन्हा के 'तीन तलाक' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने उन्हें 'खामोश' रहने और पार्टी छोड़ने तक की नसीहत दे डाली।
 
बाबुल सुप्रियो ने शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'शत्रुघ्न सिन्हाजी को बोलता हूं आपको इतनी नफरत है तो क्यों रोज आकर संसद में बैठते हैं? क्यों ऐसी स्थिति पैदा करते हैं कि दूसरों को बोलना पड़े 'खामोश'।' उन्होंने कहा, 'ड्रेसिंग रूम की बात वहीं रहनी चाहिए। आप तीन तलाक दीजिए और खुद छोड़ दीजिए भाजपा को।'
एक फरवरी को राजस्थान उपचुनाव में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर भाजपा की हुई करारी हार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी पर तंज कसा था। सिन्हा ने ट्वीट किया था कि 'सत्ताधारी पार्टी के लिए रिकॉर्डतोड़ खतरनाक परिणामों के साथ ब्रेकिंग न्यूज- बीजेपी को तीन तलाक देने वाला पहला राज्य बना राजस्थान। अजमेर- तलाक, अलवर- तलाक, मांडलगढ़- तलाक।  पश्चिम बंगाल में भी उलुबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा उपचुनावों में भाजपा की हार हो गई। इसी साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले उपचुनाव की सभी सीटों पर हार भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।
ये भी पढ़ें
चोट के बाद भी इस क्रिकेटर ने दिलाई भारत को जीत