शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev , Narendra Modi, Patanjali
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 4 मई 2017 (20:49 IST)

भारत के ब्रांड एम्बेसेडर हैं मोदी, पतंजलि के नहीं : रामदेव

भारत के ब्रांड एम्बेसेडर हैं मोदी, पतंजलि के नहीं : रामदेव - Baba Ramdev , Narendra Modi, Patanjali
नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके एफएमसीजी ब्रांड पतंजलि के नहीं बल्कि भारत के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
 
उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि आयुर्वेद द्वारा संचालित एक शोध संस्थान का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने के एक दिन बाद जब रामदेव से मोदी की मौजूदगी से उनकी कंपनी को फायदे के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने इन सवालों में नहीं पड़ते हुए कहा कि मोदी सभी 125 करोड़ भारतीयों के नेता हैं।
 
रामदेव ने 2006 में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की स्थापना की थी। पिछले कुछ साल में इसका कारोबार बहुत तेजी से बढ़ा है और 31 मार्च 2017 को समाप्त हुए वर्ष में कंपनी ने 10,561 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया।
 
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहीं भी पतंजलि ब्रांड का प्रचार नहीं करते। वे 125 करोड़ भारतीयों से जुड़े हैं, तो क्या वे पतंजलि से नहीं जुड़े? वे पतंजलि के ब्रांड एम्बेसेडर नहीं हैं। वे भारत के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। 
 
जब रामदेव से पूछा गया कि क्या इस तरह की धारणाओं से पतंजलि को फायदा होता है? तो उन्होंने कहा कि लोग कुछ भी कहने के लिए आजाद हैं और वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।
 
मोदी ने बुधवार को हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में एक शोध संस्थान का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि यह संस्थान भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों की व्यापक स्वीकार्यता का रास्ता साफ करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विफल होने पर प्रधानमंत्री जाते हैं मंदिर : मायावती