रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. baba ramdev falls off elephant while performing yoga watch viral video
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (23:33 IST)

#BabaRamdev : हाथी पर बैठकर योग करते गिरे बाबा रामदेव, सोशल मीडिया पर बना मजाक

Baba Ramdev
बाबा रामदेव योग के साथ नए-नए प्रयोग करते रहते हैं। मथुरा में बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर योगासन कर रहे थे, लेकिन हाथी के हिलने से वे बैलेंस नहीं बना पाए धड़ाम से नीचे गिर पड़े।


बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  कई लोगों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की- 'यह बाबा का धड़ाम आसन है।'
बाबा उदासीन कार्ष्णि रमणरेती आश्रम महावन में योग का प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान बाबा रामदेव ने हाथी के ऊपर बैठकर योगासन भी किया। 
 
बाबा रामदेव ने योगक्रिया का प्रदर्शन आरंभ ही किया था कि उसके दो-तीन मिनट बाद ही हाथी हिल गया। बाबा आलथी-पालथी मारकर बिना किसी सहारे के बैठे थे। हाथी के हिलने पर उनका संतुलन बिगड़ा और एकदम से नीचे गिरे। 
नजारा देख रहे लोग घबरा गए, लेकिन बाबा झट से उठ खड़े हुए। यह गनीमत रही कि उन्‍हें खरोंच तक नहीं आई है। हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया में इस वीडियो का मजाक भी बनाया जा रहा है। लोग बाबा रामदेव को लेकर कमेंट्‍स भी कर रहे हैं। इससे पहले भी टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव सायकल चलाते हुए गिर पड़े थे।