शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. District judge and CJM meet Hathras victim family
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (13:33 IST)

हाथरस पीड़ित परिवार से मिले जिला जज और CJM, लोगों में जगी न्याय की आस

हाथरस पीड़ित परिवार से मिले जिला जज और CJM, लोगों में जगी न्याय की आस - District judge and CJM meet Hathras victim family
हाथरस। Hathras news in hindi : हाथरस की बिटिया से गैंगरेप और मौत मामले में आज जिला जज हाथरस पहुंचे। उनके साथ CJM भी थे। इस नजारे को देखकर लोगों आस जागी है कि पीड़िता को अब न्याय मिलकर रहेगा।
ऐसे बहुत कम अवसर होते की जब पीड़ित परिवार के घर न्यायिक व्यवस्था से जुड़े अधिकारी पीड़ित परिवार के पास खुद पहुंचे, लेकिन हाथरस पीड़िता के घर जिला जज और CJM ने पहुंचकर मिसाल पेश की है। 
हाथरस पीड़िता के परिवार से 1 घंटे के करीब बातचीत करके आपबीती सुनी। पीड़ित पक्ष सुनने के बाद अब परिवार को उम्मीद की उन्हें न्याय मिलेगा। 
इस मामले में आगामी 12 अक्टूबर को सुनवाई है। जिला जज हाईकोर्ट को रिपोर्ट भेजेंगे। इस केस के संदर्भ में DGP, CS, DM, SP हाथरस की हाईकोर्ट में पेशी। हाईकोर्ट इस केस पर सीधे नजर रखे हुए हैं, जिसे देखकर लगता है कि परिणाम एक नजीर बनेगा।
ये भी पढ़ें
ड्रैगन को जमीन से लेकर समुद्र तक घेरने की तैयारी, Quad देशों की चर्चा पर भड़का चीन