देश की सारी संपत्ति मोदीजी के लिए रेवड़ी है, PM मोदी के पुतले वाले सेल्फी बूथ से नाराज औवेसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रेलवे स्टेशनों पर सेल्फी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले लगाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पुतलों पर किए गए खर्च को लेकर भी सवाल उठाया है।
ओवैसी ने एक्स पर पीएम मोदी के एक पुतले की तस्वीर पोस्ट करते हुए सरकार पर तंज़ कसा है। औवेसी ने लिखा- मोदी सरकार ऐसे 'सेल्फी बूथ' कई रेल स्टेशनों पर लगवा रही है।
एक पुतले की क़ीमत ₹1.25 लाख से ₹6.25 लाख तक है। भारत सरकार की तिजोरियों में इतना धन नहीं है कि जिससे राजा जी नरेंद्र भाई के सारे ख़्वाहिशात पूरे हो सकें।
कहां लगे हैं ये बूथ : सेल्फी पॉइंट रेलवे स्टेशनों की लॉबी और प्लेटफार्म के रास्तों पर बनाए गए हैं। भारत के विकास को प्रदर्शित करते इन बूथों पर प्रधानमंत्री के कटआउट्स लगाए गए हैं। इनके साथ रेलवे स्टेशन आने वाले सभी यात्री सेल्फी और फोटोज ले सकते हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक A कैटेगरी के स्टेशनों के लिए अस्थायी सेल्फी बूथ की स्वीकृत लागत 1.25 लाख रुपए है जबकि श्रेणी C स्टेशनों के लिए स्थायी सेल्फी बूथ की स्थापना लागत 6.25 लाख रुपए है।
खरगे ने भी साधा था निशाना : इससे पूर्व मंगलवार को पीएम मोदी के सेल्फी बूथ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा था कि रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों वाले सेल्फी बूथ स्थापित करना करदाताओं के पैसे की बर्बादी है। आरटीआई के एक जवाब में मध्य रेलवे के तहत उन स्टेशनों को सूचीबद्ध किया गया जहां अस्थायी और स्थायी सेल्फी बूथ स्थापित किए गए हैं।