• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. arvind kejriwal vs Kapil mishra
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 23 मई 2017 (13:29 IST)

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री का नया नाम, अरविंद 'हवाला' केजरीवाल

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री का नया नाम, अरविंद 'हवाला' केजरीवाल - arvind kejriwal vs Kapil mishra
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला निरंतर जारी है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में केजरीवाल को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि आपका नाम क्यों नहीं अरविंद 'हवाला' केजरीवाल रख दिया जाए?
 
केजरीवाल पर निरंतर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे मिश्रा ने आज अपने ट्विटर पर लिखा है कि ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन की कंपनी सरकार को लिखकर दे रही है कि 'काला धन आया, हवाला से आया।'
 
गौरतलब है कि मिश्रा ने मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद आरोप लगाया था कि उनके सामने जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपए दिए। करावल नगर से विधायक मिश्रा ने आगे लिखा है, आम आदमी पार्टी (आप) को जो चंदा आया, वह ऐसी कंपनियों से आया जिनमें हवाला से जुड़े लोग हैं। आप नेताओं पर विदेशी दौरों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग को लेकर छह दिन तक अनशन करने वाले मिश्रा ने कहा है कि एक रूस यात्रा का ब्यौरा मिला है, उसका हवाला से लिंक है। केजरीवाल जिस हेमप्रकाश का लेटरहेड छिपाते हैं, उसकी कंपनियों पर हवाला मामले में छापे पड़ चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि क्यों नहीं, आपका नाम अरविंद 'हवाला' केजरीवाल रख दिया जाए। पूर्व मंत्री ने फिर मांग की है कि सारे विदेश दौरों की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाए नहीं तो वह एक-एक करके सारी जानकारी 'खोद कर' निकाल लेंगे। जर्मनी कौन-कौन गया, कितने-कितने दिन और किस-किस से मिला, इसकी जनकारियां आ रही हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि देश का मामला है, छोड़ूंगा नहीं।
 
मिश्रा ने कहा कि रूस यात्रा के और तथ्य भी आज देश के सामने रखूंगा। गौरतलब है कि मिश्रा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के समक्ष पहले ही शिकायत दर्ज करा चुके हैं और इस संबंध में उन्होंने कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत किए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान की नया आतंकी संगठन खड़ा करने की साजिश