शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. arvind kejriwal says, I will not go in bjp
Last Updated : रविवार, 4 फ़रवरी 2024 (15:19 IST)

केजरीवाल बोले, भाजपा में जाने से सारे खून माफ, मैं नहीं जाऊंगा

arvind kejriwal
Arvind Kejriwal news in hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक कार्यक्रम में दावा किया कि भाजपा चाहती है कि हम उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं, लेकिन हम झुकेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा में जाने से सारे खून माफ हो जाते हैं लेकिन मैं नहीं जाऊंगा।
 
उन्होंने 2 नए स्कूलों की आधारशीला रखते हुए कहा कि कहा कि भले ही आप केजरीवाल को जेल में डाल दें, स्कूल बनाए जाएंगे और लोगों को मुफ्त इलाज मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि कहा कि आज तो पवित्र दिन है। आज तो कम से कम गंदी राजनीति मत कीजिए। हमने जो शिक्षा की मशाल जलाई है उसे बुझने नहीं देंगे।
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कहीं भी स्कूलों, मोहल्ला क्लिनिकों या अन्य किसी भी विकास कार्यों का उद्घाटन करने जाते हैं तो हमारे विरोधी मौके पर पहुंचकर वहां हाय-हाय करने लग जाते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए। सत्येंद्र जैन को जेल भेज दिया गया क्योंकि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनवाए।
 
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी सभी केंद्रीय एजेंसियों को उनके (‘आप’ नेताओं के) पीछे लगा दिया गया है।
 
ED रेड पर उन्होंने कहा कि ये कहते हैं बीजेपी में आ जाओ तो छोड़ देंगे। मैं तो नहीं आने वाला। मैं क्यों जाऊं। बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ हो जाते हैं, लेकिन हम नहीं जाने वाले।
 
उल्लेखनीय है कि शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कस दिया है। उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए 5 बार नोटिस भेजे जा चुके हैं। वे एक बार भी ईडी के समक्ष नहीं गए।
 
इस बीच दिल्ली पुलिस भी शनिवार को विधायकों की खरीद फरोख्‍त के आरोपों की जांच करते हुए केजरीवाल के घर नोटिस देने पहुंची थी। उनसे 3 दिन में जवाब मांगा गया है। इधर पुलिस ने केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी को भी नोटिस भेजकर 1 दिन में जवाब मांगा है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
झारखंड में राहुल गांधी बोले, आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के लिए खड़ी है कांग्रेस