शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal met Manish Sisodia
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 जून 2023 (16:21 IST)

सिसोदिया के बारे में बात कर भावुक हुए केजरीवाल, कहा- झूठे आरोपों पर जेल में डाला

सिसोदिया के बारे में बात कर भावुक हुए केजरीवाल, कहा- झूठे आरोपों पर जेल में डाला - Arvind Kejriwal met Manish Sisodia
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को बवाना में बी.आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की एक नई शाखा का उद्घाटन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने आगे कहा कि सिसोदिया को झूठे आरोपों पर जेल में डाल दिया गया है लेकिन उन्हें बहुत जल्द जमानत मिल जाएगी।
 
केजरीवाल ने कहा कि मैं आज मनीष सिसोदिया की कमी महसूस कर रहा हूं। मनीष सिसोदिया ने सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की थी। उन पर झूठा आरोप लगाया गया और अन्यायपूर्ण तरीके से उसे जेल में डाल दिया। उन्होंने आगे कहा कि सिसोदिया को झूठे आरोपों पर जेल में डाल दिया गया है लेकिन उन्हें बहुत जल्द जमानत मिल जाएगी।
 
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मनीष सिसोदिया बहुत जल्द जेल से बाहर आ जाएंगे। विजय सत्य की ही होती है। उन्हें इसलिए जेल हुई है, क्योंकि वे अच्छे स्कूल बनवा रहे हैं और आम आदमी पार्टी लोकप्रिय हो रही है।
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली की शिक्षा की प्रगति को रोकना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि वे (भाजपा) चाहते हैं कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति खत्म हो लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों को लेकर दुनियाभर में सभी की एक ही राय है कि हमारे स्कूल सबसे अच्छे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
छात्रा हत्याकांड को लेकर सुप्रिया सुले ने साधा केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना