डिप्टी सीएम फडणवीस ने बताया, क्या है कोल्हापुर हिंसा का औरंगजेब कनेक्शन?
Kolhapur Violence news : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ लोगों द्वारा औरंगजेब पर सोशल मीडिया स्टेट्स लगाने का विरोध कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बुधवार को बल प्रयोग किया। इससे इलाके में तनाव पैदा हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों को माफी नहीं दी जाएगी। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
फडणवीस ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगजेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं। इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे। परिस्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे कानून अपने हाथ में न लें।
कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि कुछ संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था और उनके कार्यकर्ता आज शिवाजी चौक पर जमा हुए थे। प्रदर्शन के बाद भीड़ लौट रही थी, तभी कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसकी वजह से पुलिस को उनके खिलाफ बल प्रयोग करना पड़ा। उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखने और प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की।