• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. arvind kejriwal big announcement on 2 schemes for women and old men
Last Updated : रविवार, 22 दिसंबर 2024 (15:31 IST)

महिलाओं, बुजुर्गों से जुड़ी योजनाओं पर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, जानिए कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?

kejriwal and atishi
arvind kejriwal news in hindi : आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और  संजीवनी योजना का पंजीकरण सोमवार से शुरू करने की घोषणा की। महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी। संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का प्रावधान है।
 
दिल्ली सरकार ने 2024-25 के अपने बजट में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह प्रदान करने की इस योजना की घोषणा की थी। केजरीवाल ने हालांकि हाल ही में घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी अगले वर्ष दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने की संभावना है।
 
केजरीवाल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि योजना के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू होगा और महिलाओं को पंजीकरण के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हमारे स्वयंसेवक आपके घर आएंगे और पंजीकरण पूरा करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को अपना मतदाता पहचान पत्र दिखाना होगा और दिल्ली की सभी पात्र महिला मतदाताओं को इसका लाभ मिलेगा। केजरीवाल ने साथ ही संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण भी कल (सोमवार) से शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आप के स्वयंसेवक बुजुर्गों का उनके घर पर ही पंजीकरण करेंगे।
 
इससे पहले आप प्रमुख केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता बरकरार रखने के बाद 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए संजीवनी योजना शुरू की जाएगी।
 
पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने दिल्ली की 70 में से 62 सीट पर जीत हासिल की थी। आप की नजर दिल्ली में विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भी जीत दर्ज करने पर है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
वोटिंग नियम में बदलाव को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर निशाना - यह चुनाव आयोग की आजादी पर हमला