शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. LG allows ED to prosecute against kejriwal in excise case
Last Updated : शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (12:29 IST)

शराब घोटाला : दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल पर शिकंजा, LG ने ED को दी मुकदमे की मंजूरी

kejriwal
Arvind Kejriwal news in hindi : आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनाव से पहले शनिवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने ईडी को शराब घोटाला मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी। 
 
ईडी ने दिसंबर की शुरुआत में ही उपराज्यपाल से मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी। अब उपराज्यपाल ने ईडी को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। 
 
ईडी का आरोप है कि केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली और निजी संस्थाओं को अनुचित लाभ पहुंचाया। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। दो साल की जांच में एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ है।
 
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रचार में जुटे हुए हैं। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते अपराध पर केंद्र की भाजपा सरकार और गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर ले रखा है। 
 
केजरवाल ने शनिवार को भी एक्स पर अपनी पोस्ट में दावा किया कि BJP ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है। पूरे देश में दूसरी पार्टी के वोटर्स की वोट कटवाने का खेल चल रहा है। सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है। दिल्ली में भी ये लोग यही कर रहे थे लेकिन हमने पकड़ लिया, यहां बीजेपी की इस गंदी साज़िश को हम कामयाब नहीं होने देंगे।
edited by : nrapendra gupta