शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arunachal Pradesh, Supreme Court, Congress
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 27 जनवरी 2016 (19:08 IST)

अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन : अगली सुनवाई सोमवार को

Arunachal Pradesh
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस की याचिका की सुनवाई उच्चतम न्यायालय में सोमवार तक के लिए टल गई है।
न्यायमूर्ति जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने वृहद सुनवाई के बाद केन्द्र सरकार और राज्य के राज्यपाल को नोटिस जारी करके शुक्रवार तक जवाब देने को कहा।
 
शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता को अपनी याचिका में संशोधन करने का भी आदेश दिया है। यह निर्देश अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी की आपत्तियों के बाद आया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख एक फरवरी तय की है। (वार्ता)