मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. अरब सागर में बना दबाव का क्षेत्र चक्रवात 'तौकते' में तब्दील : IMD
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 मई 2021 (16:34 IST)

अरब सागर में बना दबाव का क्षेत्र चक्रवात 'तौकते' में तब्दील : IMD

Taukate storm | अरब सागर में बना दबाव का क्षेत्र चक्रवात 'तौकते' में तब्दील : IMD
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि अरब सागर के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान 'तौकते' में तब्दील हो गया है और इसके 18 मई के आसपास पोरबंदर तथा नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है। इसने कहा कि 'तौकते' 16 से 18 मई के बीच अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में रहेगा।

 
आईएमडी द्वारा अपराह्न 1.45 बजे जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया कि इसके (तौकते) अगले 6 घंटे के दौरान 'भीषण चक्रवाती तूफान' में परिवर्तित होने की काफी संभावना है और फिर अगले 12 घंटे में इसके 'अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान' में बदलने की संभावना है। इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिमी दिशा की तरफ बढ़ने और लगभग 18 मई को अपराह्न/शाम के समय पोरबंदर तथा नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है।

 
केंद्र और तटीय राज्यों की सरकारें चक्रवात से निपटने की तैयारी कर रही हैं। सरकार के सूत्रों के अनुसार आज बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसन्न चक्रवात 'तौकते' से निपटने के वास्ते की गईं तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने चक्रवात के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के उद्देश्य से अपनी टीमों की संख्या 53 से बढ़ाकर 100 कर दी है।
 
केंद्रीय जल आयोग ने भी चक्रवात को लेकर केरल के मध्य एवं उत्तरी हिस्सों, पास के दक्षिण तटीय एवं कर्नाटक के दक्षिण तटवर्ती क्षेत्रों के लिए मध्यम से उच्च स्तर के जोखिम का अलर्ट जारी किया है। गोवा में सरकार ने चक्रवात के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाए हैं। आईएमडी के अनुसार चक्रवात के चलते कोंकण और गोवा में 15 और 16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।
 
गोवा अग्निशमन एवं आपात सेवा ने कहा कि इसने स्थिति से निपटने के लिए अपने कर्मियों को तैयार रखा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के तटीय जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने और स्थिति से निपटने के लिए उपकरणों से लैस रहने के निर्देश दिए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुलाम नबी आजाद ने मोदी को लिखा पत्र, टीके की आपूर्ति बढ़ाने पर दिए सुझाव