रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Apoorva Shukla in judicial custody
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (22:15 IST)

रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड में पत्नी अपूर्वा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

Rohit Shekhar Tiwari murder case
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने रोहित शेखर तिवारी की हत्या में गिरफ्तार उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को शुक्रवार को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक सहरावत ने पुलिस द्वारा यह जानकारी दिए जाने के बाद कि अपूर्वा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत नहीं है, उसे जेल भेज दिया।
 
तिवारी की हत्या के आरोप में अपूर्वा को 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। हत्या का कारण वैवाहिक जीवन में तनाव और नाराजगी बताया गया है। रोहित शेखर, दिवंगत वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी के बेटे थे।
 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक 15 और 16 अप्रैल की दरमियानी रात में गला दबाकर रोहित की हत्या की गई थी। उच्चतम न्यायालय की वकील अपूर्वा से रविवार से हत्या को लेकर पूछताछ की जा रही थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश के 6 करोड़ नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए खुशखबर, PF पर इतने ब्याज का मिलेगा फायदा