• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. अनुराग ठाकुर ने रिठाला रैली में लगवाए नारे- देश के गद्दारों को, गोली मारो...
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जनवरी 2020 (23:22 IST)

अनुराग ठाकुर ने रिठाला रैली में लगवाए नारे- देश के गद्दारों को, गोली मारो...

Anurag Thakur | अनुराग ठाकुर ने रिठाला रैली में लगवाए नारे- देश के गद्दारों को, गोली मारो...
नई दिल्ली। भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रिठाला में एक चुनावी रैली में 'देश के गद्दारों को गोली मारो' जैसे भड़काऊ नारे लगवाकर नया विवाद पैदा कर दिया है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाए जाने की घटना के सिलसिले में उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है।

कांग्रेस ने इसकी तीखी आलोचना करते हुए चुनाव आयोग से ठाकुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। दिल्ली सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने घटना का संज्ञान लिया है और जिला चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है। हालांकि हमें अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। रैली में वित्त राज्यमंत्री ठाकुर ने कहा, 'देश के गद्दारों को', जिस पर भीड़ ने कहा, 'गोली मारो स***को'।

रिठाला से भाजपा के उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा में ठाकुर ने शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा और भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा।

ठाकुर ने भीड़ से इतनी तेज़ आवाज़ में नारा लगाने को कहा कि इसकी आवाज़ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सुन सकें। भाजपा के रिठाला उम्मीदवार को गिरिराज सिंह का करीबी माना जाता है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है।
ये भी पढ़ें
राजन-साजन का भक्ति संगीत सुनकर इंदौर में बनारस-सा लगा