गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. income tax department working on issuing e pan on real time basis
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (09:52 IST)

खुशखबर, 10 मिनट से भी कम समय में मिल सकेगा ई-पैन

खुशखबर, 10 मिनट से भी कम समय में मिल सकेगा ई-पैन - income tax department working on issuing e pan on real time basis
नई दिल्ली। पैन कार्ड को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही लोगों को 10 मिनट से भी कम समय में ई-पैन मिल सकेगा।
 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को संसद में बताया कि आयकर विभाग के रियल टाइम पैन/टन प्रोसेसिंग सेंटर में इसकी तैयारी की जारी है। इमसें आधार में ई- केवायसी के बाद रियल टाइमें ई- पैन जारी किया जाएगा।
 
वित्तीय लेन-देन में पैन कार्ड को महत्वपूर्ण माना जाता है। हाल ही पेश किए गए बजट में मोदी सरकार ने नई सुविधा दी है। इसमें अब रिर्टन आधार कार्ड से भी दाखिल किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने जताई थी नाराजगी, नोटिस के बाद ठंडे बस्ते में आकाश विजयवर्गीय का मामला