मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. xiaomi redmi 7a launched in india
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (14:32 IST)

Redmi 7A : 6,000 से भी कम कीमत में लांच हुआ धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन, मिलेगा डिस्काउंट

Redmi 7A : 6,000 से भी कम कीमत में लांच हुआ धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन, मिलेगा डिस्काउंट - xiaomi redmi 7a launched in india
Redmi 7A को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi ने आधिकारिक रूप से Redmi 7A को लांच कर दिया। इस फोन की बिक्री 11 जुलाई से शुरू होगी। इस फोन की कीमत भारत में 5,999 रुपए से शुरू होती है। यह कीमत 2 जीबी रैम +16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की है।
 
इस फोन के 2 जीबी रैम +32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,199 रुपए है। स्मार्टफोन फोन मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड रंग में मिलेगा। लांच ऑफर के तहत, Xiaomi अपने Redmi 7A हैंडसेट के दोनों ही वैरिएंट को 200 रुपए सस्ते में बेचेगी। हैंडसेट को 5,799 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह छूट जुलाई के लिए है।
 
इस स्मार्टफोन का मुकाबला Samsung Galaxy M10 और Nokia 2.2 से होगा। फीचर्स की बात करें तो Redmi 7A एचडी+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
 
फोन को भारत के साथ ही चीन में भी उतारा गया है। भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी ने अपने रेडमी 7ए में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 कैमरा दिया है। भारतीय ग्राहकों को फोन के साथ 2 साल की वॉरंटी मिलेगी। फोन की बिक्री 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
 
फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो ड्‍यूल-सिम (नैनो) आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। रेडमी 7ए में 5.45 इंच की एचडी (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के 2 वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। यूजर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का प्रयोग कर पाएंगे।
 
रेडमी 7ए के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 कैमरा है, जो फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। हैंडसेट में एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आने वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है।
 
फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
रोजगार बढ़ाने के लिए छोटे उद्योगों पर ध्यान देगी सरकार