गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Reliance Jio BSNL
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जून 2019 (22:17 IST)

रिलायंस जियो, BSNL के बूते दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़कर हुई 118.37 करोड़

Reliance Jio BSNL। रिलायंस जियो, बीएसएनएल के बूते दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़कर हुई 118.37 करोड़ - Reliance Jio BSNL
नई दिल्ली। देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या अप्रैल में मामूली बढ़कर 118.37 करोड़ पर पहुंच गई।

रिलायंस जियो और सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी से कुल फोन कनेक्शनों की संख्या बढ़ी है। भारतीय दूरसंचार नियामक एवं विकास प्राधिकरण (ट्राई) की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
 
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल के अंत तक देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या मामूली बढ़कर 118.37 करोड़ हो गई, जो मार्च के अंत तक 118.35 करोड़ थी। इस दौरान मोबाइल ग्राहकों की संख्या मार्च के 116.18 करोड़ से बढ़कर 116.23 करोड़ पर पहुंच गई।
माह के दौरान रिलायंस जियो और बीएसएनएल ने संयुक्त रूप से 83.1 लाख नए ग्राहक जोड़े। लेकिन इस दौरान भारती एयरटेल, टाटा टेलीसर्विसेज, वोडाफोन आइडिया, एमटीएनएल और रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहकों की संख्या कम हुई।
 
इस दौरान जियो के ग्राहकों की संख्या 80 लाख से अधिक बढ़कर 31.48 करोड़ हो गई। बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 2.32 लाख बढ़कर 11.58 करोड़ पर पहुंच गई।
 
अप्रैल में भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 32.8 लाख की कमी आई। इसी तरह टाटा टेलीसर्विसेज के ग्राहकों की संख्या 29.5 लाख, वोडाफोन आइडिया की 15.8 लाख, एमटीएनएल की 4,170 और आरकॉम के की 108 घट गई। माह के दौरान देश में लैंडलाइन कनेक्शनों की संख्या मार्च के 2.17 करोड़ से घटकर 2.14 करोड़ रह गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका के 20 अरबपतियों की अनोखी मांग, कहा- हम पर अधिक कर लगाओ