• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. LG, 5G
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जून 2019 (23:51 IST)

एलजी 5जी की शुरुआत के बाद अपने वैश्विक स्मार्टफोन भारत में पेश करेगी

LG, 5G। एलजी 5जी की शुरुआत के बाद अपने वैश्विक स्मार्टफोन भारत में पेश करेगी - LG, 5G
हैदराबाद। कोरिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एलजी को उम्मीद है कि 2020 में 5जी सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी और उसके बाद वह अपने कुछ प्रमुख 5जी स्मार्टफोन मॉडल को भारतीय बाजार में पेश करेगी।
 
एलजी इंडिया के मोबाइल कारोबार के प्रमुख अद्वैत वैद्य ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 2020 के मध्य तक भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। अमेरिका, कोरिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में 5जी लागू हो चुका है और इन क्षेत्र में एलजी ने एलजी ने वी-50 मॉडल उतारे हैं।
 
कंपनी ने कहा कि 5जी के भारत में आने के साथ हम उत्पादों की एक श्रृंखला पेश कर चुके होंगे। वैद्य ने कहा कि यह सर्वविदित है कि भारत के स्मार्टफोन बाजार में एलजी की हिस्सेदारी उल्लेखनीय नहीं है।

ऐसे में मोबाइल कंपनी का इरादा 5जी सेवाओं को देश में शुरू किए जाने से पहले महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने की है। 
ये भी पढ़ें
जापान में भारत-अमेरिका की मुलाकात, ट्रंप बढ़े हुए टैरिफ वापस लेने पर अड़े, मोदी ने दिया 'जय' का नया नारा