सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. modi Meet trump
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जून 2019 (07:37 IST)

जापान में भारत-अमेरिका की मुलाकात, ट्रंप बढ़े हुए टैरिफ वापस लेने पर अड़े, मोदी ने दिया 'जय' का नया नारा

जापान में भारत-अमेरिका की मुलाकात, ट्रंप बढ़े हुए टैरिफ वापस लेने पर अड़े, मोदी ने दिया 'जय' का नया नारा - modi Meet trump
ओसाका। जापान के ओसाका में चल रहे G-20 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की। उन्होंने ईरान, 5जी, दिपक्षीय संबंध और रक्षा संबंध जैसे चार मुद्दों पर बात की है, लेकिन ट्रंप ने भारत से अमेरिकी प्रोडेक्टस पर बढ़ाए गए टैरिफ वापस लेने की बात कही। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें, इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे। ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने एक एकजुटता दिखाते हुए ‘जय’ कहा, जिसका मतलब जापान, भारत और अमेरिका था।
 
 
डोनल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम महान दोस्त बन गए हैं और हमारे देश कभी भी करीब नहीं रहे हैं। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि हम मिलिट्री सहित कई क्षेत्रों में साथ काम करेंगे। हम आज व्यापार पर चर्चा करेंगे।’ वहीं, ट्रंप ने लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत पर कहा, 'मुझे याद है जब आपने पहली बार सत्ता संभाली थी, तब कई गुट थे और वे एक-दूसरे से लड़ रहे थे और अब वे साथ हैं। यह आपकी और आपकी क्षमताओं के प्रति सम्मान है।'
 
 
पीएम मोदी के बाद अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तरफ से अमेरिका के प्रोडक्टस पर बढ़ाए गए टैरिफ का मुद्दा छेड़ा। ट्रंप ने कहा कि भारत हमारे प्रोडक्ट्स पर बढ़ाए गए टैरिफ वापस ले। इससे पहले कल ट्रंप ने ट्वीट करके लिखा था, 'मैं इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं कि भारत कई साल से अमेरिका से बहुत अधिक शुल्क ले रहा है और हाल ही में उसने टैरिफ में और अधिक इजाफा किया है। इसे मंजूर नहीं किया जा सकता और टैरिफ को वापस लेना होगा।'
 
 
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हाल ही में भारत आए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई। मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका से ईरान, 5जी, दिपक्षीय संबंध और रक्षा संबंध जैसे चार मुद्दों पर बात करना चाहेगा।' उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें, इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास ही हमारा मंत्र है।
 
 
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये खुशी की बात है कि आपने (ट्रंप) लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचंड बहुमत मिलने पर मुझे फोन करके बधाई दी। मैं फिर एक बार आपको धन्यवाद देता हूं। कल आपकी एक चिट्ठी मिली। इससे साफ जाहिर होता है कि भारत के प्रति जो आपका प्यार है, उसको आपने अभिव्यक्त किया है।'
 
 
जापान के ओसाका में चल रहे जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी और ट्रंप ने मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को लोकसभा चुनावों में जीत के लिए बधाई देने पर धन्यवाद भी दिया। इतना ही नहीं ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने एक एकजुटता दिखाते हुए ‘जय’ कहा, जिसका मतलब जापान, भारत और अमेरिका था। (एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
भारत की बढ़ी ताकत, किया परमाणु मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण