स्मार्टफोन Coolpad 3 plus में धमाकेदार फीचर, कीमत भी काफी कम
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी कूलपैड ने किफायती रेंज में नया स्मार्टफोन कूल 3 प्लस लांच करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 6499 रुपए तक है।
कंपनी ने बुधवार को यहां बताया कि एंड्रायड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित 5.7 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में हेलियो ए 22 क्वाडकोर 2.0 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है। इसमें 13MP का रियर और 8MP को फ्रंट कैमरा है। इसमें तीन हजार एमएएच बैटरी है।
कूलपैड इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फिशर युआन ने इस नए फोन को लांच करते हुए कहा कि इसके दो मॉडल उतारे जा रहे हैं, जिसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी रॉम की कीमत 5,999 रुपए और 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी रॉम की कीमत 6,499 रुपए है। उन्होंने कहा कि यह फोन ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर दो जुलाई से उपलब्ध होगा।