सस्ता हुआ Samsung का यह धमाकेदार स्मार्टफोन, दामों में इतनी हुई कटौती
Samsung ने अपने स्मार्ट फोन Galaxy A50 की कीमतों में कटौती की है। खबरों के अनुसार कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत में 1,500 रुपए की कटौती की है।
बताया जा रहा है कि Galaxy A50 के 4 जीबी रैम के साथ 6 जीबी रैम वेरिएंट को भी सस्ते में बेचा जाएगा। Galaxy A50 को 19,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लांच किया गया था।
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित सैमसंग के नए वन यूआई पर चलता है। फोन ब्लू, व्हाइट और ब्लैक रंग में मिलेगा।
भारतीय फोन बाजार में Samsung Galaxy A50 गैलेक्सी ए सीरीज़ का सबसे प्रीमियम हैंडसेट है। इसमें में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन है। फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। गैलेक्सी ए50 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर दिया गया है।
अब इतनी रहेगी कीमत : कीमत में कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए50 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,490 रुपए में मिलेगा। फोन के 6 जीबी रैम +64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,490 रुपए है। फोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,990 रुपए थी। हालांकि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कीमत घटने की कोई जानकारी नहीं है।