गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anna Hazare To Launch Hunger Strike On Lokpal From Today
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जनवरी 2019 (11:37 IST)

मोदी सरकार पर अन्ना हजारे ने लगाया बहानेबाजी का आरोप, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आंदोलन का ऐलान

मोदी सरकार पर अन्ना हजारे ने लगाया बहानेबाजी का आरोप, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आंदोलन का ऐलान - Anna Hazare To Launch Hunger Strike On Lokpal From Today
रालेगण सिद्धि। समाजसेवी अन्ना हजारे बुधवार को लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर फिर हुंकार भरी है। अन्ना हजारे अपने गांव में अनशन करेंगे। कुछ दिन पहले अन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग की थी।
 
अन्ना हजारे ने मोदी सरकार पर लोकपाल कानून को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। अन्ना ने आंदोलन का ऐलान कर दिया।
 
अन्ना हजारे ने कहा कि कानून बने हुए 5 साल हो गए और नरेंद्र मोदी सरकार बार-बार बहानेबाजी करती है। मोदी सरकार के दिल में अगर होता तो क्या इसमें 5 साल लगना जरूरी था? अन्ना ने कहा कि यह मेरा अनशन किसी व्यक्ति, पक्ष या पार्टी के विरुद्ध नहीं है। समाज और देश की भलाई के लिए बार-बार मैं आंदोलन करता आया हूं, उसी तरह का ये आंदोलन है।
 
अन्ना हजारे ने साफ कह दिया है कि इस बार राजनीतिक दल उनके आंदोलन में शामिल नहीं होंगे। अन्ना ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार देशवासियों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। लोकपाल और लोकायुक्त जैसे महत्वपूर्ण कानून पर अमल नहीं होना और सरकार का बार-बार झूठ बोलना मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। इसलिए महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से आंदोलन करूंगा।
ये भी पढ़ें
भारत में जारी रहेंगे आतंकी हमले, अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने किया दावा