शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ananth Kumar, AIADMK, Lok Sabha, Support
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (10:49 IST)

अविश्वास प्रस्ताव पर अनंत कुमार ने कहा, अन्नाद्रमुक ने हमारा समर्थन किया

अविश्वास प्रस्ताव पर अनंत कुमार ने कहा, अन्नाद्रमुक ने हमारा समर्थन किया - Ananth Kumar, AIADMK, Lok Sabha, Support
नई दिल्ली। अन्नाद्रमुक ने सरकार का समर्थन किया और अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मत दिया। यह जानकारी शुक्रवार को यहां संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने दी।


लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। सरकार ने 126 के मुकाबले 325 मतों से जीत हासिल की। वोट के बाद बात करते हुए कुमार ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव काफी अंतर से परास्त हो गया।

उन्होंने कहा, जैसा कि मैंने आपको बताया, हमें राजग के बाहर के दलों का भी समर्थन मिला। अन्नाद्रमुक ने हमारा समर्थन किया। बीजद और टीआरएस ने सदन का बहिष्कार किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सलियों में वरिष्ठ कैडर शामिल