रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Rahul Gandhi, Congress
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (08:52 IST)

हां, चौकीदार हूं और भागीदार भी, पर ठेकेदार और सौदागर नहीं : मोदी

हां, चौकीदार हूं और भागीदार भी, पर ठेकेदार और सौदागर नहीं : मोदी - Narendra Modi, Rahul Gandhi, Congress
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चौकीदार की जगह भागीदार कहे जाने पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह भ्रष्टाचार रोकने वाले चौकीदार तथा गरीबों के दुख, किसानों की पीड़ा और नौजवानों के सपनों का भागीदार हैं।


मोदी ने लोकसभा में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें चौकीदार नहीं भागीदार कहा गया। उन्होंने कहा, मैं गर्व से कहता हूं कि हां, मैं चौकीदार भी हूं और भागीदार भी हूं। पर हम सौदागर या ठेकेदार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि वह गरीबों के दुख, किसानों की पीड़ा और नौजवानों के सपनों, देश को विकास के राहों पर आगे ले जाने के सपने के भागीदार हैं।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मंत्र है कि हम रहेंगे या देश में अस्थिरता रहेगी। ऐसा होता आया है और आज भी इसके लिए अफवाहें फैलाईं जा रहीं हैं। कुप्रचार किया जा रहा है कि आरक्षण खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार का कानून कमज़ोर किया जाएगा। यह सब देश को हिंसा में झोंकने का षडयंत्र रचा जा रहा है। कांग्रेस ने दलितों, पीड़ितों, शोषितों आदिवासियों की 'इमोशनल ब्लैकमेलिंग' की है। बार-बार डॉ. अंबेडकर का मज़ाक उड़ाया और आज दलित याद आने लगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान के अनुच्छेद 356 का बार-बार दुरुपयोग करने वाली कांग्रेस ने जो सरकार या मुख्यमंत्री पसंद नहीं आया, उसे हटाने या सरकार गिराने का खेल खूब खेला। एक ही परिवार की आकांक्षा के रास्ते में जो आया, उसे वहीं हटा दिया गया। देश और लोकतंत्र की भी परवाह नहीं की गई।

मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों को हमारा यहां बैठना कैसे गवारा हो सकता है। कांग्रेस की जमीन तो खो चुकी है। उसके साथ लगे लोगों के लिए हमारा कहना है कि वो तो डूबे हैं तुम भी डूबोगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कल्पेश याग्निक की मौत के मामले में नया खुलासा, सलोनी अरोड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज