• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. anand mohan troubles increased g krishnaiah wife approached supreme court
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (19:02 IST)

जी कृष्णैया की पत्नी उमा ने आनंद मोहन की रिहाई को SC में दी चुनौती, दोबारा जेल भेजने की मांग

Supreme court
नई दिल्ली। anand mohan News : बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) के नेतृत्व वाली एक भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डाले गए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी जी. कृष्णैया (G Krishnaiah) की पत्नी ने जेल से उनकी (आनंद मोहन की) समय पूर्व रिहाई को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया है। बिहार की जेल नियमावली में संशोधन के बाद गुरुवार सुबह आनंद मोहन को सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया।
 
जी. कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया (Uma Krishnaiah) ने याचिका में दलील दी है कि गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन को सुनाई गई उम्रकैद की सजा उनके पूरे जीवनकाल के लिए है और इसकी व्याख्या सिर्फ 14 वर्ष की कैद की सजा के रूप में नहीं जा सकती।
 
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा कि जब मृत्यु दंड की जगह उम्रकैद की सजा सुनाई जाती है, तब उसका सख्ती से पालन करना होता है, जैसा कि न्यायालय का निर्देश है और इसमें कटौती नहीं की जा सकती।’’
 
आनंद मोहन का नाम उन 20 कैदियों में शामिल है जिन्हें जेल से रिहा करने के लिए राज्य के कानून विभाग ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक अधिसूचना जारी की थी क्योंकि वे जेल में 14 वर्षों से अधिक समय बिता चुके हैं।
 
बिहार जेल नियमावली में राज्य की महागठबंधन सरकार द्वारा 10 अप्रैल को संशोधन किये जाने के बाद सजा घटा दी गई, जबकि ड्यूटी पर मौजूद लोकसेवक की हत्या में संलिप्त दोषियों की समय पूर्व रिहाई पर पहले पाबंदी थी।
 
तेलंगाना के रहने वाले जी. कृष्णैया की 1994 में एक भीड़ ने उस वक्त पीट-पीटकर हत्या कर दी जब उनके वाहन ने मुजफ्फरपुर जिले में गैंगस्टर छोटन शुक्ला की शवयात्रा से आगे निकलने की कोशिश की थी। तत्कालीन विधायक आनंद मोहन शवयात्रा में शामिल थे। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
रिफाइनरी को लेकर राउत ने साधा सरकार पर निशाना, लोगों पर हमले का लगाया आरोप